Sahibganj : झारखंड के साहिबगंज जिले में गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हुआ। बरहरवा रेलवे लोडिंग पॉइंट पर पत्थर से लदी मालगाड़ी अचानक बेपटरी हो गई। घटना के वक्त ट्रेन में कोई नहीं था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन रेलवे को लाखों रुपये का नुकसान जरूर हुआ है।
18 बोगियां पटरी से उतरीं
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना मालदा रेल मंडल के अंतर्गत सुबह करीब हुई, जब पत्थर लोडेड मालगाड़ी की लगभग 18 बोगियां पटरी से उतर गईं। बोगियां पूरी तरह से पटरी से नीचे जा गिरीं, जिससे रेल यातायात भी बाधित हुआ है। राहत की बात यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।
रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे, जांच शुरू
हादसे की जानकारी मिलते ही आरपीएफ, बरहरवा स्टेशन प्रबंधक और मालदा डीआरएम कार्यालय के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। रेलवे ने जांच शुरू कर दी है कि यह दुर्घटना कैसे हुई और इसके पीछे की संभावित वजह क्या हो सकती है।
रेलवे को बड़ा आर्थिक नुकसान
इस घटना में मालगाड़ी के पटरी से उतरने और पटरी के क्षतिग्रस्त होने से रेलवे को लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। माल लोडिंग और आवाजाही भी प्रभावित हुई है। फिलहाल मरम्मत और बहाली का कार्य जारी है।
Also Read : पुलिस हिरासत में व्यक्ति की मौ’त, परिजनों ने लगाया ह’त्या का आरोप
Also Read : BJP कार्यालय में लगी PM मोदी और CM नीतीश की तस्वीरें