Gadwa: पलामू प्रमंडल के DIG नौशाद आलम ने मंगलवार को गढ़वा इंस्पेक्टर कार्यालय का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
DIG ने खास तौर पर लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन पर जोर देते हुए कहा कि कोई भी मामला बेवजह लंबित न रहे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी वादों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जाए ताकि आम लोगों को न्याय मिलने में देरी न हो।
पुलिस-पब्लिक संबंधों को मजबूत करने की अपील करते हुए DIG आलम ने कहा कि पुलिसकर्मियों को जनता के साथ संवेदनशील और सहयोगी व्यवहार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस का दायित्व केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं, बल्कि जनता को सुरक्षित और भरोसेमंद माहौल देना भी है।
निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने कार्यालय में अनुशासन, पारदर्शिता और जिम्मेदारी से कार्य करने की हिदायत भी दी। उन्होंने साफ कहा कि आम नागरिकों को किसी भी स्थिति में अनावश्यक परेशानी नहीं होनी चाहिए और पुलिस को जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनना और हल करना चाहिए।
Also read:जमशेदपुर में जलजमाव की समस्या को लेकर कांग्रेस का JNAC ऑफिस के बाहर धरना…
Also read:शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन बोले – भोगनाडीह की घटना भाजपा के षड्यंत्र का नतीजा…
Also read:चाईबासा में बस और हाईवा की हुई भीषण टक्कर, दर्जनों यात्री घायल…