Ghatsila: हुल दिवस के मौके पर 30 जून को भोगनाडीह शहीद स्थल पर हुए विवाद को लेकर झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बुधवार शाम घाटशिला स्थित झामुमो कार्यालय में उन्होंने कहा कि यह पूरी घटना भाजपा के पूर्व नियोजित षड्यंत्र का परिणाम है।
रामदास सोरेन ने कहा कि भाजपा से जुड़े कुछ लोग कई दिन से उस क्षेत्र में कैंप कर रहे थे और अब उनमें से कुछ गिरफ्तार भी हो चुके हैं। उन्होंने सवाल किया कि जमशेदपुर का एक युवक वहां आखिर क्या करने गया था। मंत्री ने कहा कि भाजपा आदिवासी समाज के कार्यक्रमों में जानबूझकर तनाव और विवाद की स्थिति पैदा कर रही है और अगर ऐसा ही चलता रहा तो समाज ऐसे राजनीतिक चेहरों का सामाजिक बहिष्कार करेगा।
उन्होंने जिला प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि डीसी और एसपी के हस्तक्षेप से हालात संभाले गए। मंत्री ने बताया कि घटना के दौरान एसडीओ का हाथ टूट गया और दो पुलिसकर्मियों को तीर लगे, लेकिन फिर भी कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से पूरा किया गया। उन्होंने कहा कि वे खुद मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में उस दिन कार्यक्रम में मौजूद थे।
इसी कार्यक्रम में मंत्री ने घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के आठ लाभार्थियों को चार लाख रुपये की राशि के चेक भी बांटे। यह सहायता उनके मंत्रालय की विवेकाधीन निधि से दी गई। चेक पाने वालों में हेमा पत्रों, राजेश सोरेन, अमरजीत टुडू, तारा परवीन, मनीष हेंब्रम, मेघ राय बस्के, भावना सोरेन और मृगांक रजक शामिल थे। मंत्री ने छात्रों से कहा कि इस राशि का उपयोग पढ़ाई के लिए करें और मरीज इसका उपयोग बेहतर इलाज में करें।
इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा चरण मुर्मू, विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत, अर्जुन हांसदा, प्रधान सोरेन, वकील हेंब्रम, काजल डॉन और हीरा सिंह समेत कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।
Also read:चाईबासा में बस और हाईवा की हुई भीषण टक्कर, दर्जनों यात्री घायल…