Ranchi : भगवान शिव के प्रिय माह सावन की शुरुआत इस वर्ष 11 जुलाई से हो रही है। 10 जुलाई को आषाढ़ पूर्णिमा होगी और 11 जुलाई से श्रावण कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि के साथ सावन का आरंभ होगा। इस बार सावन में चार सोमवार का विशेष संयोग बन रहा है। पंडितों के अनुसार इस बार सावन का पहला सोमवार व्रत 14 जुलाई को होगा। इसके बाद दूसरा सोमवार 21 जुलाई, तीसरा 28 जुलाई और चौथा सोमवार 4 अगस्त को पड़ेगा।
इस सावन में कई शुभ योग भी बन रहे हैं, जिनमें सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग और शिव योग शामिल हैं। इन योगों में भगवान शिव की पूजा करना अत्यंत फलदायी माना जाता है।
सावन के महीने में महादेव की विशेष पूजा होती है। भक्त शिवजी का अभिषेक जल, दूध, दही, घी, शक्कर, शहद, गंगाजल और गन्ने के रस से करते हैं। इसके बाद बेलपत्र, दूब, कमल, नीलकमल, आक-मदार, कनेर और जंवाफूल जैसे पवित्र पुष्प अर्पित किए जाते हैं। भोग के रूप में शिव को धतूरा, भांग और श्रीफल चढ़ाया जाता है।
इस पावन माह में हरियाली अमावस्या, हरियाली तीज, नाग पंचमी, कामिका एकादशी, सावन पुत्रदा एकादशी, रक्षाबंधन और श्रावण पूर्णिमा जैसे विशेष व्रत-त्योहार भी मनाए जाएंगे। 9 अगस्त को स्नानदान की पूर्णिमा और रक्षाबंधन के साथ सावन माह का समापन आयुष्मान और सौभाग्य योग में होगा।
Also Read : BPSC क्लर्क भर्ती 2025: इंटर पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया
Also Read : पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी…
Also Read : गैस रिसाव से बहरागोड़ा-बारिपदा एनएच मार्ग बंद
Also Read : सड़क हादसे में ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर की मौ’त, दो कर्मी घायल
Also Read : हिमाचल प्रदेश में IMD का रेड अलर्ट जारी, मंडी में फटा बादल, कई लोग लापता
Also Read : हथियार के दम पर डेढ़ करोड़ की लूट, घर के बाहर हुई वारदात
Also Read : शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला, निफ्टी 25,515 पर…