Jamshedpur : जमशेदपुर के चाकुलिया में एक सनसनीखेज वारदात हुई। बीती देर रात बिरसा चौक स्थित प्राप्ति ज्वेलर्स के संचालक अरुण नंदी से घर के बाहर पिस्तौल और चाकू की नोक पर लगभग डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य का सोना और नकदी लूट लिया गया।
घर के दरवाजे पर घात लगाए खड़े थे अपराधी
पीड़ित के अनुसार, जब वे दुकान से निकलकर घर पहुंचे और मेन गेट में प्रवेश कर रहे थे, तभी एक व्यक्ति ने चाकू उनकी गर्दन पर सटा दिया। इसी दौरान दूसरा अपराधी भी पीछे से आया और पिस्तौल कनपटी पर रख दी।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात की तैयारी
सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि एक अपराधी पहले से रेनकोट और टोपी पहने गेट के पास चहल-कदमी कर रहा था, जबकि दूसरा गली में खड़ा था। जैसे ही अरुण नंदी घर में घुसे, उन पर हमला हुआ और लूट को अंजाम दिया गया।
बाइक से भागे अपराधी, पुलिस ने किया पीछा
तीनों अपराधी लूट के बाद बाइक से पश्चिम बंगाल की ओर भाग निकले। पीड़ित ने तत्काल अपने परिचित के माध्यम से बंगाल पुलिस को सूचना दी। जामबनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि दो फरार हो गए।
जांच जारी, चाकुलिया थाना भी सक्रिय
चाकुलिया थाना प्रभारी संतोष कुमार ने अपराधियों का पीछा करते हुए सीमा पार तक जाकर कार्रवाई की। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की छानबीन जारी है।
Also Read : शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला, निफ्टी 25,515 पर…
Also Read : गिरिडीह के नदी में गिरा पाइप लदा ट्रेलर, रात भर गाड़ी के ऊपर बैठा रहा ड्राइवर, सुबह हुआ रेस्क्यू