तेलंगाना : तेलंगाना के विकाराबाद जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिले के परिगी थाना क्षेत्र के रंगपुरम गांव के पास एक बस और सीमेंट से लदे ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और करीब 17 अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 1:45 बजे हुई। बस में सवार लोग शाहबाद में एक शादी समारोह से लौट रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के सामने का हिस्सा बुरी तरह से टूट गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा। घायलों को तुरंत हैदराबाद के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जबकि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजे गए। विकाराबाद के SP के. नारायण रेड्डी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों को तत्काल और बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है।
Also Read : बोकारो में चोरों का आतंक, दो घरों को बनाया निशाना
Also Read : बिहार के एक और जवान संतोष यादव जम्मू में शहीद
Also Read : बिहार के 11,801 शिक्षकों का ट्रांसफर