Bokaro : 14 और 15 में की रात बोकारो के नावाडीह थाना क्षेत्र में हजारीबाग विष्णुगड़ थान क्षेत्र के सिरौय गांव के रहने वाले हेमलाल पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिस वक्त हेमलाल को गोली मारी गई थी उसे वक्त उसके पिता तुलसी पंडित भी क्रेटा गाड़ी में बैठे हुए थे। घटना के बाद बोकारो एसपी के द्वारा गठित बेरमो एसडीपीओ के द्वारा गठित एसआईटी की टीम ने 48 घंटे के अंदर मामले का उदभेदन कर दिया। इस मामले में महिला चंपा देवी उसके मित्र प्रकाश सिंह और शूटर डोमन राम और विकास कुमार को एक देशी पिस्तौल एक देसी कट्टा और 6 जिंदा गोली के साथ अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया है। बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी ने बताया कि चंपा देवी के पति खगेश्वर पंडित की पिछले दुर्गा पूजा के नवमी के दिन मृत्यु हो गई थी चंपा देवी को शक था की ओझा गुनी का काम करने वाला हेमलाल पंडित के जादू टोना और जहर देने के कारण उसके पति की मौत हुई है। उसके बाद सही चंपा ने हेमलाल को ठिकाने लगाने के लिए काम शुरू कर दिया उसने अपने मित्र धनबाद जमा डोभा के रहने वाले प्रकाश सिंह से संपर्क किया प्रकाश सिंह ने हेमलाल की हत्या के लिए डोमन राम और विकास कुमार को तीन लाख की सुपारी दी। जिसमें 2 लाख 35 हजार विभिन्न माध्यमों से उन्हें देने का काम किया गया।
कुछ दिन पूर्व हेमलाल को मारने का प्रयास किया गया था, लेकिन शूटर सफल नहीं हुए थे
इसके बाद झाड़फूंक करने की बात कह कर प्रकाश सिंह और डोमन ने हेमलाल के घर जाकर 5000 रुपये देने का काम किया। झाड़फूंक करने के लिए उसे नावाडीह बुलाने का काम किया। इस दौरान पिता पुत्र क्रेटा में सवार होकर नावाडीह पहुँचे। प्रकाश और डोमन ने रात में सुनसान जंगल ले जाने का काम किया। इसी दौरान डोमन और विकास कुमार ने देसी कट्टा और पिस्तौल के साथ गाड़ी में ही हेमलाल की गोली मारकर हत्या कर फरार हो गए। इस हत्याकांड में अन्य दो आरोपी अभी फरार हैं। घटना के बाद नवाडीह थाने में जमकर तोड़फोड़ भी हुआ था इसके बाद डुमरी विधायक जयराम महतो ने आकर मामले को शांत कराया था। बेरमो एसडीपीओ बी एन सिंह ने विधायक को 24 घंटे के अंदर मामले के खुलासा का भरोसा दिया था और इस मामले का 48 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया गया।
Also Read : चार धाम यात्रा पर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, पांच यात्री गंभीर रूप से घायल