Ranchi : सिरमटोली फ्लाईओवर में बन रहे रैंप को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। रैंप निर्माण को लेकर आदिवासी संगठनों का विरोध लगातार तेज होता जा रहा है। 24 अप्रैल को पुलिस की मौजूदगी में निर्माण कार्य शुरू होने के बाद से यह मामला और गर्मा गया है।
शनिवार को रांची में आदिवासी संगठनों की एक अहम बैठक हुई, जिसमें पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव ने कहा कि रैंप का मुद्दा अभी खत्म नहीं हुआ है और “आदिवासी बचाओ मोर्चा” आंदोलन जारी रखेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड में आदिवासियों के अधिकारों की अनदेखी हो रही है और अब तक पेसा कानून प्रभावी रूप से लागू नहीं किया गया है।
इस मुद्दे को लेकर आदिवासी संगठन 27 मई को राजभवन मार्च करेंगे और 4 जून को पूरे झारखंड में बंद का आह्वान किया गया है। संगठनों की मांग है कि सरकार रैंप निर्माण पर पुनर्विचार करे और पेसा कानून को शीघ्र लागू किया जाए, ताकि आदिवासियों की पहचान और हक की रक्षा हो सके।
Also Read : धनबाद पुलिस ने गी के आरोपी रवि कुमार के घर पर चिपकाया नोटिस, कहा- आत्मसमर्पण नहीं किया तो होगी कुर्की
Also Read : NUSRL में लास्ट एयर के स्टूडेंट के लिए क्लाईंट काउंसेलिंग सेशन आयोजित
Also Read : गोड्डा की महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर, गर्मी में भी उगा रही “दूधिया सोना”
Also Read : अब एक नहीं दो दिन का होगा PM मोदी का बिहार दौरा
Also Read : बिहार में गर्मी की छुट्टियों का इंतजार खत्म, इतने दिन बंद रहेंगी स्कूल
Also Read : दु’ष्कर्म का बदला लेने युवती ने रची ह’त्या की योजना, रांची पुलिस ने दबोचा प्रेमी को