Ranchi : राजधानी रांची के लालपुर थाना क्षेत्र के करमटोली चौक के पास स्थित एक सरकारी शराब दुकान में करीब 45 लाख रुपए के गबन का मामला सामने आया है। इस मामले में दुकान के चार कर्मचारियों – गोवर्धन ठाकुर, निरंजन उरांव, राकेश कुमार और सौरभ कुमार सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
यह प्राथमिकी MS फ्रंटलाइन बिजनेस सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक सर्वजीत कुमार की ओर से दर्ज करवाई गई है। यह कंपनी सरकारी शराब दुकानों से पैसे की वसूली का काम करती है। FIR के मुताबिक, जुलाई 2023 से फरवरी 2025 के बीच यह गबन किया गया। ऑडिट और भौतिक सत्यापन के दौरान इसका खुलासा हुआ। जांच में यह भी सामने आया कि 27 मार्च 2024 और 25 अक्टूबर 2024 को दुकान में चोरी हुई थी, जिसमें 21 लाख की शराब चोरी गई थी। इसके बाद जनवरी 2025 में दुकान में आग लगने से एक करोड़ से अधिक की नुक़सान हुई थी।
इन सब घटनाओं के बावजूद सरकारी खाते में सिर्फ 14.21 करोड़ रुपए ही जमा किए गए, जबकि जमा राशि 14.66 करोड़ होनी चाहिए थी। लालपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Also Read : चाईबासा में कहर बनकर गिरी आसमानी बिजली में एक अधिकारी शहीद, तीन इलाजरत
Also Read : एस जयशंकर की अफगान विदेश मंत्री से पहली बातचीत, पाकिस्तान की टेंशन बढ़ी