Jamshedpur: टाटानगर पोस्ट ऑफिस में ड्यूटी के दौरान खुलेआम शराब पीने की घटना पर डाक विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में तीन कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि एक को ड्यूटी से हटा दिया गया है। यह कार्रवाई मीडिया रिपोर्ट के जरिये मामला केंद्रीय संचार मंत्रालय तक पहुंचने के बाद की गई है।
जांच में आरोप सही पाए गए
डाक अधीक्षक परमानंद कुमार के निर्देश पर ASP(वेस्ट) परीक्षित सेठ ने मामले की जांच की। जांच में आरोपों की पुष्टि हुई, जिसके बाद LSG डाक सहायक नितेश कुमार, ओवरसियर अमित कुमार ठाकुर और नाइट गार्ड जितेंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया गया। वहीं, GDS BPM सूरज कुमार साहू को ड्यूटी से हटा दिया गया है।
यह मामला 3 मई 2025 की रात का है, जब पोस्ट ऑफिस परिसर में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने खुलेआम शराब पी। इसका वीडियो वायरल होने के बाद विभाग ने संज्ञान लिया। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के संज्ञान में आने के बाद डाक विभाग ने इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए सख्त कदम उठाया। विभाग ने स्पष्ट किया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई जाएगी।
Also Read : B. N. College में बमबाजी से जख्मी स्टूडेंट सुधीर की मौ’त, कॉलेज बंद