Ranchi : रांची के धुर्वा डबल मर्डर मामले में मृतकों की पहचान खूंटी जिले के रहने वाले खुदी मुंडा (17 वर्ष) और लुक मुंडा (16 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों मृतक चचेरे भाई थे और खूंटी के भंडारा पंचायत अंतर्गत ग्राम चामडीह के निवासी थे।
बताया जा रहा है कि शनिवार को वे अपने बड़े पापा के निधन की खबर देने के लिए केटीएम ड्यूक बाइक से हुटार व अन्य गांवों की ओर निकले थे। लेकिन शाम तक वे घर नहीं लौटे और उनका मोबाइल भी बंद आ रहा था।
क्या है मामला :
राजधानी के धुर्वा थाना क्षेत्र में 12 मई को डबल मर्डर का मामल सामने आया था। जहां दोनों युवक के गर्दन पर स्टैबिंग यानी धारदार हथियार से वार का निशान था। इस हत्याकांड की जानकारी तब लगी, जब जंगल से अपने मवेशी को चरा कर लौट रहे कुछ लोगों ने तालाब के किनारे दो शव देखा। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई और रविवार देर रात मौका ए वारदात पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया।
इस डबल मर्डर मामले की जानकारी देते हुए रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि युवकों के गर्दन पर किसी तेज हथियार से वार कर डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया है। लेकिन यह केस अभी पूरी तरीके से ब्लाइंड है। क्योंकि ना तो शवों की शिनाख्त हो पाई है। ना ही कोई मिसिंग रिपोर्ट आसपास के इलाके के थाने में दिखाई गई है। ऐसा प्रतीत होता है कि दो-तीन दिन पूर्व डबल मर्डर की घटना को किसी और जगह पर अंजाम देकर इस सुनसान इलाके में शव को फेंका गया है। उन्होंने बताया कि हर पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस द्वारा इलाके में आने जाने वाले लोगों से पूछताछ कर आसपास के थाना, साथ ही पड़ोसी जिलों के थानों से भी संपर्क साधकर दोनों शव के शिनाख्त का प्रयास किया गया। काफी मशक्कत के बाद आखिरकार दोनों शवों की पहचान कर ली गयी।
Also Read : शहीद जवान रामबाबू प्रसाद का पार्थिव शरीर आज पहुंच सकता है सिवान