Begusarai : बेगूसराय जिले में अपराधियों ने मंदिर के पुजारी की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की शिनाख्त शंभू सिंह (55) के तौर पर की गई है. घटना लाखो थाना क्षेत्र के पनसल्ला गांव स्थित दुर्गा मंदिर की है. यह दिल दहला देने वाली घटना बीती देर रात हुई, जब पुजारी अपने निवास स्थान पर सो रहे थे. अपराधियों ने मौके का फायदा उठाते हुए शंभू सिंह को गोली मारी और फिर आराम से भाग निकले.
मंगलवार की सुबह जब लोगों को घटना की जानकारी मिली तो गांव में हड़कंप मच गया. मंदिर के पास लोगों की भारी भीड़ जुट गई और स्थानीय लोग इस कृत्य के विरोध में गुस्से में आ गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने लाखो थाना पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन हर पहलू से जांच की जा रही है.
पुजारी शंभू सिंह को उनके शांत स्वभाव और अच्छे व्यवहार के लिए जाना जाता था. स्थानीय लोग बताते हैं कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और वह हमेशा धर्म कार्यों में लगे रहते थे. कुछ साल पहले उन्होंने गांव में अपना खुद का दुर्गा मंदिर बनवाया था, जिसके निर्माण में उन्होंने चंदा एकत्र किया और अपनी बचत भी लगाई थी. मंदिर अभी निर्माणाधीन है और पुजारी उसी स्थान पर पूजा पाठ करते थे.
इस घटना के बाद इलाके में कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं. लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं और पुलिस पर दबाव बना रहे हैं कि जल्द से जल्द मामले का खुलासा किया जाए. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और सभी पहलुओं पर विचार कर रही है.
Also Read : नाला बनाने का लेकर भयंकर बवाल, बेटे की गई जान, बाप जख्मी