Johar Live Desk : कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार में हल्की गिरावट देखने को मिली। बीएसई का सेंसेक्स 180 अंकों की गिरावट के साथ 82,249.60 पर खुला। वहीं, एनएसई का निफ्टी 0.03 फीसदी गिरकर 24,933.35 पर ओपन हुआ। निफ्टी पर शुरुआती कारोबार के दौरान कुछ शेयरों में बढ़त देखने को मिली। इनमें सन फार्मा, डॉ. रेड्डीज लैब्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इंडसइंड बैंक और सिप्ला शामिल रहे। वहीं, नुकसान में चल रहे शेयरों में इंफोसिस, हिंडाल्को, विप्रो, कोटक महिंद्रा और इटरनल शामिल हैं।
सोमवार को बाजार में जबरदस्त तेजी रही। बीएसई सेंसेक्स 2946 अंकों की उछाल के साथ 82,400.89 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 3.82% की बढ़त के साथ 24,924.80 पर बंद हुआ। इस दिन इंफोसिस, एचसीएल टेक, टाटा स्टील और टीसीएस जैसे शेयर टॉप गेनर रहे, जबकि सन फार्मा और इंडसइंड बैंक में गिरावट दर्ज की गई।
Also Read : एयर इंडिया और इंडिगो ने कई उड़ानें की रद्द
Also Read : शहीद जवान रामबाबू प्रसाद का पार्थिव शरीर आज पहुंच सकता है सिवान
Also Read : खनन माफियाओं ने वन विभाग पर हमला किया, सात वनकर्मी घायल
Also Read : कारोबारी का अपहरण, मांगी 20 लाख की फिरौती
Also Read : खूंटी-चाईबासा सीमा पर युवक का श’व मिला, काटा गया शरीर का ये अंग
Also Read : विवाहिता की संदिग्ध मौ’त से मचा बवाल, मायके वालों ने किया हंगामा
Also Read : CM नीतीश शहीद इम्तियाज के परिजनों से करेंगे मुलाकात, सौंपेंगे 21 लाख का चेक