Jamtara (Rajiv Jha) : जामताड़ा शहर के सबसे व्यस्त स्टेशन रोड पर जेबीसी स्कूल के सामने तेज रफ्तार बाइकर्स का कहर देखने को मिला. जेबीसी स्कूल के हेड मास्टर सुशील मरांडी स्कूल के ही सामने सब्जी खरीद रहे थे, जब तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद हेड मास्टर काफी दूर जाकर सड़क पर गिरे और बाइक सवार दोनों युवक भी इस दुर्घटना में बेतरह जख्मी हुए. गंभीर रूप से जख्मी हेड मास्टर और बाइक सवार एक युवक को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचा दिया गया.
सूचना मिलने के बाद सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश मंडल मौके पर पहुंचे और गश्ती वाहन के माध्यम से तीसरे जख्मी युवक को अस्पताल ले जाया गया. दुर्घटना का शिकार हुए बाइक को थाना प्रभारी ने जप्त कर थाना भिजवा दिया. गौरतलब है कि जेबीसी स्कूल के सामने दोनों ओर सब्जी और मछली बाजार लगने के कारण यह इलाका सुबह से ही भीड़-भाड़ वाला रहता है. इसके बावजूद युवा बाइकर्स तेज रफ्तार से गाड़ियों को दौड़ाते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
108 एंबुलेंस ने दिया धोखा
दुर्घटना के बाद जब स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस सेवा को कॉल किया, तो उन्हें लंबी पूछताछ का सामना करना पड़ा. स्थिति इतनी गंभीर थी कि लोगों ने खुद ही घायलों को अस्पताल पहुंचाना बेहतर समझा. इस घटना ने राज्य की आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. मौके पर मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता विनोद क्षत्रिय और चंद्रमोहन दत्ता ने 108 सेवा की लचर व्यवस्था पर नाराजगी जताई और स्वास्थ्य मंत्री से इस सेवा को अधिक सरल और सुलभ बनाने की मांग की.
Also Read : बुजुर्ग की सिर कुचलकर की गई ह’त्या, जांच में जुटी पुलिस