Ranchi : झारखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. राज्य के कई जिलों में आज यानी सोमवार को तेज धूप के बीच मौसम अचानक बदल सकता है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रांची समेत दक्षिणी और मध्य इलाकों में गरज के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना जताई है. इसी के साथ विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. दोपहर बाद से रांची सहित आसपास के जिलों में तेज हवा के साथ आसमान में बादल छा सकते हैं और बारिश शुरू होने की आशंका है. IMD के अनुसार रांची का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट
IMD ने विशेष रूप से वज्रपात को लेकर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है. राज्य के पूर्वी हिस्सों में उमस और गर्मी बनी रहेगी, लेकिन कुछ इलाकों में आंधी-तूफान भी आ सकता है. येलो अलर्ट के तहत लोगों को खुले में ना रहने और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी गई है.
हीटवेव की चेतावनी
मौसम विभाग ने 13, 14 और 15 मई को राज्य के पूर्वी भागों के लिए हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान तापमान में तेज बढ़ोतरी और गर्म हवाओं की संभावना है, जिससे लोगों को लू और उमस से भारी परेशानी हो सकती है. 16 और 17 मई को भी आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं और गरज के साथ हल्की बारिश के आसार हैं, जिससे मौसम में ठंडक आ सकती है.
क्या करें, क्या न करें :
- दोपहर के समय धूप में बाहर निकलने से बचें.
- वज्रपात के समय पेड़ के नीचे या खुले मैदान में खड़े ना हों.
- शरीर को हाइड्रेट रखें और ढीले, हल्के रंग के कपड़े पहनें.
- मौसम अलर्ट पर नजर बनाए रखें.
आने वाले कुछ दिन झारखंड के लिए मौसम के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण हैं. एक ओर जहां बारिश से राहत की उम्मीद है, वहीं हीटवेव से सतर्क रहने की जरूरत है.
Also Read : राजस्थान के बाड़मेर में बजा सायरन, ब्लैकआउट