Bihar : बिहार शिक्षा विभाग ने फर्जी प्रमाण-पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे शिक्षकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। हाल ही में हुई स्थानीय निकाय शिक्षक सक्षमता परीक्षा 2024 (II) के बाद 24 शिक्षकों के प्रमाण-पत्र संदिग्ध पाए गए हैं। जांच में सामने आया कि इन शिक्षकों ने फर्जी मैट्रिक, इंटर, स्नातक या सीटीईटी सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी हासिल की है।
शिक्षा विभाग ने 8 मई को इन शिक्षकों को पटना मुख्यालय में दस्तावेजों की जांच के लिए बुलाया था, लेकिन सिर्फ 8 शिक्षक ही पहुंचे। बाकी 16 शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित रहे। अब इन्हें 15 मई को अंतिम मौका दिया गया है। अगर वे फिर भी नहीं पहुंचे, तो उनकी नौकरी रद्द हो सकती है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
इन शिक्षकों का संबंध नालंदा, गया, रोहतास, औरंगाबाद, मधुबनी, भागलपुर, खगड़िया, बेगूसराय, जहानाबाद, सीतामढ़ी, वैशाली और गोपालगंज जिलों से है। विभाग के उप निदेशक अब्दुस सलाम अंसारी ने इन जिलों के DEO को पत्र भेजकर कार्रवाई की प्रक्रिया तेज करने को कहा है।
Also Read : डोनाल्ड ट्रम्प बोले- भारत और पाकिस्तान सीजफायर के लिए तैयार
Also Read : अवैध हथियार के साथ कुख्यात अपराधी नितेश शर्मा गिरफ़्तार, बड़ी वारदात टली
Also Read : अवैध बालू खनन मामला: दो ट्रैक्टर और एक हाईवा जब्त