Ranchi : राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने सभी निबंधन कार्यालयों की नियमित जांच और निरीक्षण तेज कर दिया है। विभाग ने सभी जिला अवर निबंधकों से समय-समय पर निरीक्षण रिपोर्ट मांगी है। इसके साथ ही निबंधन कार्यालयों में अभिलेखों और पंजियों के रख-रखाव, शुल्क बही, विवाह पंजी, रोकड़ बही, मुवमेंट रजिस्टर जैसी व्यवस्थाओं का अद्यतन संधारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
विभाग ने एक विशेष प्रपत्र तैयार किया है, जिसमें कार्यालयों के कार्य निष्पादन की विस्तृत जानकारी देनी है। खासतौर पर इन रिपोर्टों में आयकर विभाग (IT) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा भेजे गए पत्रों पर की गई कार्रवाई का ब्योरा भी शामिल होगा। सरकार को भेजी जाने वाली रिपोर्ट में यह बताया जाएगा कि इन केंद्रीय एजेंसियों के पत्रों के जवाब में क्या कदम उठाए गए।
इसके अलावा अंकेक्षण रिपोर्टों के अनुपालन, कोर्ट केस, कम निबंधन या मुद्रांक शुल्क से हुए राजस्व नुकसान और कार्यालय भवन एवं CCTV की स्थिति की जानकारी भी देनी है।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में ED ने जमीन से जुड़े मामलों की जांच के लिए कई दस्तावेज निबंधन कार्यालयों से मांगे हैं। वहीं IT विभाग भी आय से अधिक संपत्ति मामलों की जांच में जुटा है। ऐसे में इन एजेंसियों के पत्रों पर खास निगरानी रखी जा रही है।
Also Read : बिहार का एक और जवान जम्मू-कश्मीर में शहीद, पार्थिव शरीर मंगलवार को पहुंचेगा घर
Also Read : बोकारो में अज्ञात युवक की छुरा मा’रकर ह’त्या
Also Read : वन विभाग के जागते ही थम गया दलमा में शिकार
Also Read : कभी स्वीटी, कभी नेहा तो कभी बनी सीमा, 21 साल की उम्र में की 12 शादियां… सबके साथ किया कांड
Also Read : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम
Also Read : गुजरात बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, जानें चेक करने का पूरा प्रोसेस