चाईबासा: चाईबासा के सारंडा क्षेत्र स्थित लेम्ब्रे गांव में बिजली विभाग की घोर लापरवाही एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन गई। रविवार को गांव में करंट फैलने की वजह से 12 भेड़ों की दर्दनाक मौत हो गई, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
यह हादसा उस समय हुआ जब एक पुराना और जर्जर इंसुलेटर टूट गया, जिससे बिजली का करंट जमीन में फैल गया। घटना के वक्त तेज आंधी और बारिश हो रही थी, जिससे गीली जमीन ने करंट को और खतरनाक बना दिया। पास ही बैठी दर्जनों भेड़ें इसकी चपेट में आ गईं और 12 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना ने गांव के गरीब पशुपालकों की कमर तोड़ दी है। ग्रामीणों का कहना है कि हर भेड़ की कीमत करीब 5 से 7 हजार रुपये थी। इससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है। देवेन्द्र चाम्पिया नामक ग्रामीण ने बताया कि हादसे के बाद कई बार बिजली विभाग के कर्मचारियों और स्थानीय अधिकारियों को कॉल किया गया, लेकिन किसी ने फोन तक नहीं उठाया। कई अधिकारियों के मोबाइल फोन बंद थे, जिससे ग्रामीणों का गुस्सा और भड़क गया।
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि वे पहले से ही खंभों और लटकते तारों की जर्जर हालत को लेकर विभाग से शिकायत कर चुके थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब जब जान-माल की हानि हो चुकी है, तब वे मुआवजे और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने साफ चेतावनी दी है कि यदि दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई और पशुपालकों को मुआवजा नहीं मिला, तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। उनकी मांग है कि गांव के सभी पुराने तारों और उपकरणों की जांच हो और बिजली विभाग की इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों को तुरंत निलंबित किया जाए।
Also read: गंगा स्नान करने गए भाई-बहन के साथ हो गया ये कांड
Also read: यशवंत ने साल 2021 में शाहिस्ता से की थी शादी, अब SP से लगायी यह गुहार