Jamshedpur : जमशेदपुर में टाटा स्टील का स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट 15 नवंबर 2025 को महिलाओं के लिए विशेष दौड़ ‘शी रन’ का आयोजन कर रहा है। यह दौड़ 2.5 किलोमीटर की होगी और इसमें केवल महिलाएं भाग लेंगी। कंपनी के अनुसार, इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आगामी जमशेदपुर हाफ मैराथन के लिए तैयार करना और उनके फिटनेस, सहभागिता और आत्मविश्वास को बढ़ावा देना है।
यह दौड़ बिष्टुपुर स्थित जेडीआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के एथलेटिक्स ट्रैक पर शाम 6 बजे शुरू होगी। प्रतिभागियों से अनुरोध है कि वे शाम 4.30 बजे तक आयोजन स्थल पर पहुंचें। पंजीकरण आयोजन स्थल पर ही किया जाएगा और भागीदारी पूर्णतः नि:शुल्क है। इस दौड़ में केवल पहली 200 पंजीकृत महिलाएं भाग ले सकेंगी।
दौड़ में दो आयु वर्ग होंगे, 18 से 35 वर्ष और 35 वर्ष एवं उससे अधिक, ताकि प्रतिभागी अपने-अपने वर्ग में प्रतिस्पर्धा कर सकें। यह पहल उन महिलाओं के लिए शुरुआती तैयारी के रूप में आयोजित की जा रही है, जो जमशेदपुर हाफ मैराथन में हिस्सा लेना चाहती हैं। टाटा स्टील ने शहर की सभी महिलाओं को आमंत्रित किया है कि वे इस ऊर्जा से भरपूर और फिटनेस-केंद्रित आयोजन में भाग लें और दौड़ने का अनुभव साझा करें।

Also Read : आरपीएफ ने चलाया सघन जांच अभियान, UVSS से खंगाली गयी गाड़ियां

