Johar Live Desk : राज्य सरकार ने बेसिक शिक्षकों के 1649 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा।
योग्यता: उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन और D.El.Ed की डिग्री होनी चाहिए और उत्तराखंड टीईटी पास होना अनिवार्य है।
आयु सीमा: न्यूनतम 21 साल, अधिकतम 42 साल। आयु की गणना 1 जुलाई 2025 के अनुसार की जाएगी। सरकार नियमों के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान कर सकती है।

सैलरी: 35,400 से 1,12,400 रुपये प्रतिमाह।
चयन प्रक्रिया: मेरिट बेसिस पर।
आवश्यक दस्तावेज
- शैक्षिक प्रमाणपत्र
- प्रशिक्षण प्रमाणपत्र (D.El.Ed)
- टीईटी सर्टिफिकेट
- निवास प्रमाणपत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर
ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि (जिलेवार)
- अल्मोड़ा: 30.11.2025 (5 PM)
- बागेश्वर: 29.11.2025 (5 PM)
- चमोली: 30.11.2025 (5 PM)
- पिथौरागढ़: 29.11.2025 (5 PM)
- उत्तरकाशी: 29.11.2025 (5 PM)
- चंपावत: 28.11.2025 (5 PM)
- उधम सिंह नगर: 28.11.2025 (5 PM)
- पौड़ी गढ़वाल: 29.11.2025 (5 PM)
- देहरादून: 29.11.2025 (5 PM)
- नैनीताल: 28.11.2025 (5 PM)
- टिहरी गढ़वाल: 05.12.2025 (5 PM)
ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
जिलेवार नोटिफिकेशन में दिए गए आवेदन पत्र को भरें, सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें और रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट के माध्यम से संबंधित जिले के पते पर भेज दें।
Also Read : एग्जिट पोल में NDA को बढ़त : जनता ने विकास और सुशासन पर भरोसा जताया – CM नीतीश

