Johar Live Desk : यूक्रेन ने रविवार को रूस पर बड़े पैमाने पर ड्रोन हमला किया, जिसमें ब्लैक सी (Black Sea) पर स्थित रूस के तुआप्से पोर्ट को भारी नुकसान पहुंचा। बताया जा रहा है कि ड्रोन हमले के बाद पोर्ट के एक हिस्से में भीषण आग लग गई, जिससे तेल टर्मिनल और रिफाइनरी प्रभावित हुई।
रूसी अधिकारियों के अनुसार, देश की एयर डिफेंस यूनिट ने हमले के दौरान 164 यूक्रेनी ड्रोन को हवा में ही मार गिराया। हालांकि, कुछ ड्रोन के मलबे गिरने से पोर्ट के बुनियादी ढांचे को नुकसान हुआ और आग लग गई।
क्रास्नोडार प्रशासन ने बताया कि तुआप्से पर हुए इस हमले का जवाब दिया जा रहा है। प्रशासन के अनुसार, यह हमला यूक्रेन की उस रणनीति का हिस्सा है, जिसके जरिए रूस की सैन्य रसद व्यवस्था को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, तुआप्से पोर्ट रूस की प्रमुख तेल रिफाइनरी और टर्मिनल का केंद्र है, जिसे इस साल यूक्रेनी ड्रोन कई बार निशाना बना चुके हैं। इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन पोर्ट के कुछ हिस्सों में भारी नुकसान हुआ है।
Also Read : लालू यादव पर सम्राट चौधरी का तंज : “हेमा मालिनी के गाल नहीं, ओमपुरी के गाल जैसी सड़के बनाईं”

