Bhagalpur : भागलपुर जिले के जोगसर थाना क्षेत्र के खलीफाबाग चौक स्थित ठाकुरबाड़ी के पास रविवार को दो परिवारों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के महिला और पुरुष एक-दूसरे पर टूट पड़े, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई।
स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई और काफी देर तक हंगामा चलता रहा। सूचना मिलते ही जोगसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, विवाद की शुरुआत दुकान के सामने वाहन खड़ा करने को लेकर हुई थी। मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते मारपीट का रूप ले लिया। इस दौरान चाकू से हमला भी किया गया, जिसमें एक ही परिवार के छह सदस्य घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच पुराना विवाद पहले से चल रहा था और इससे पहले भी झगड़ा हो चुका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

