Hazaribagh : हजारीबाग शहर की पहचान मानी जाने वाली ऐतिहासिक झील के समग्र विकास और सौंदर्यीकरण की दिशा में जिला प्रशासन ने काम शुरू कर दिया है। DC शशि प्रकाश सिंह के निर्देश पर आर्किटेक्ट टीम ने झील परिसर का निरीक्षण किया और इसके लिए ब्लूप्रिंट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की गई।

झील को पर्यटन की दृष्टि से आकर्षक बनाने के लिए प्रशासन एक विस्तृत कार्ययोजना पर काम कर रहा है। योजना के तहत झील के चारों ओर सौंदर्यीकरण, लाइटिंग, पैदल पथ, बैठने की व्यवस्था, हरियाली और नागरिक सुविधाओं के उन्नयन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान DC ने झील के विकास के लिए सुझाव लेने हेतु सदर विधायक प्रदीप प्रसाद और सांसद प्रतिनिधि को भी आमंत्रित किया था। इस मौके पर जिला योजना पदाधिकारी पंकज कुमार और नगर निगम की टीम भी मौजूद रही। सभी ने आर्किटेक्ट टीम के साथ झील क्षेत्र का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


DC शशि प्रकाश सिंह ने कहा कि झील का विकास न केवल शहर की सुंदरता बढ़ाएगा, बल्कि स्थानीय पर्यटन को भी बढ़ावा देगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि झील विकास की योजना जनसुविधा और पर्यावरणीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए तैयार की जाए, ताकि यह परियोजना हजारीबाग के लोगों के लिए एक स्थायी और आकर्षक पर्यटन स्थल बन सके।

Also Read : पूर्व डीसी छवि रंजन का सस्पेंशन खत्म, सेवा पुनः बहाल
Also Read : आदित्यपुर रेलवे यार्ड में दो मालगाड़ियां आपस में टकराईं, बड़ा हादसा टला
Also Read : बिहार चुनाव 2025 : तेजस्वी यादव ने एग्जिट पोल्स को खारिज किया, बदलाव की जताई उम्मीद
Also Read : बिरसानगर के लोगों को जल्द मिलेगा स्वच्छ पानी, विधायक पूर्णिमा साहू ने किया निरीक्षण
Also Read : घर में ताला तोड़कर चोरी, ग्रामीणों ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की

