Patna : मोकामा हत्या मामले में जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक बयान सामने आए हैं। महागठबंधन के CM उम्मीदवार और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस तरह यह घटना हुई, ऐसी कार्रवाई होना ही थी। उन्होंने कहा, “आज पीएम आ रहे हैं, और रोहतास में बाप-बेटे की हत्या कर दी गई। यहां ‘महा जंगल राज’ है, लेकिन पीएम को यह नहीं दिखता। हम 14 नवंबर को सरकार बनाएंगे और 18 नवंबर को शपथ लेंगे। 26 नवंबर से 26 जनवरी के बीच हर अपराधी को जाति या धर्म की परवाह किए बिना जेल भेजा जाएगा।”
दुलारचंद यादव के पोते ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जब तक सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं होते, वे ‘ब्रह्मभोज’ नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, “हमने ब्रह्मभोज इसलिए नहीं किया क्योंकि मेरे दादाजी की हत्या हुई थी। जब तक हत्यारों को सजा नहीं मिलती, ब्रह्मभोज नहीं होगा।”
VIDEO | Barh: Grandson of Dularchand Yadav says, “We are all demanding that the people involved, five in total, be arrested. Until they are arrested, we will not proceed with the ‘Brahambhoj’. We have not held the ‘Brahambhoj’ because my grandfather was killed, he did not die of… pic.twitter.com/cyj9l5U2WJ
— Press Trust of India (@PTI_News) November 2, 2025
वहीं, बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार में कानून का राज है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने न्याय दिलाने के लिए उचित कार्रवाई की है और अब मामला अदालत में है। अदालत सभी पहलुओं पर बारीकी से नजर रखेगी और उचित निर्णय लेगी।

#WATCH | पटना: बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मोकामा हत्याकांड पर कहा, “बिहार में कानून का राज है और पुलिस को न्याय दिलाने के लिए कार्रवाई करने का पूरा अधिकार है। कानून अपना काम कर रहा है, उसके बाद अदालत है और मामला अदालत में भी जाएगा। अदालत इन सब पर बारीकी से नज़र रखती है… pic.twitter.com/BImKgKHqW8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 2, 2025
Also Read : बिहार चुनाव 2025 : रांची से बिहार जाने में मुश्किल, ट्रेनों और बसों में भारी भीड़

