रांची: सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री उत्कर्ष कुमार के निर्देश पर अरगोड़ा थाना क्षेत्र में हुक्का बार और तंबाकू उत्पादों की जांच के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली। तंबाकू नियंत्रण निकाय के जिला कंसलटेंट सुशांत कुमार और अरगोड़ा थाना पुलिस की टीम इलाके में सघन जांच कर रही थी।
जांच के दौरान आनंदपुरी चौक स्थित एक प्रतिष्ठान से एक पुड़िया गांजा बरामद हुआ, जिसकी सूचना तुरंत एसडीओ सदर को दी गई। सूचना मिलते ही एसडीओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया। मजिस्ट्रेट के रूप में अरगोड़ा अंचल अधिकारी नितिन गुप्ता को नियुक्त किया गया और पुलिस बल के साथ प्रतिष्ठान की तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान टीम ने 60 पुड़िया गांजा और लगभग 13 हजार रुपये नकद जब्त किए। मौके से 21 वर्षीय राकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। अरगोड़ा थाना पुलिस ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

प्रशासन का कहना है कि ऐसे अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

