Johar Live Desk : घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत मंगलवार को कमजोर रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 316 अंक गिरकर 85,325 पर खुला। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 50 इंडेक्स 87 अंक नीचे 26,027 पर खुला।
वैश्विक बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच निवेशकों ने सावधानी बरती। गिफ्ट निफ्टी 26,332 के आसपास कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद भाव से लगभग 2 अंक कम है, और यह सपाट शुरुआत का संकेत देता है।
बता दें कि सोमवार को भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे सत्र में मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 64.77 अंक (0.08%) गिरकर 85,641.90 पर और निफ्टी 50, 27.20 अंक (0.10%) गिरकर 26,175.75 पर बंद हुआ। बाजार में उच्च स्तर पर बिकवाली का दबाव देखा गया।
Also Read : रायपुर में दिखा कोहली का क्रेज, बच्चों ने किया गर्मजोशी से स्वागत


