Patna : बिहार के भागलपुर से आनंद विहार जा रही विक्रमशिला एक्सप्रेस में रविवार सुबह आतंकवादी और बम होने की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही अलीगढ़ स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF), राजकीय रेलवे पुलिस (GRP), केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और डॉग स्क्वायड ने तुरंत कार्रवाई शुरू की।
सुरक्षा बलों ने ट्रेन के हर डिब्बे की गहन तलाशी ली। तलाशी अभियान करीब एक घंटे तक चला, जिसमें किसी भी कोच में कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं मिला। इस तरह यह सूचना अफवाह साबित हुई।
सूचना देने वाले शख्स की तलाश जारी है। इटावा के जसवंत नगर से एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर यह अफवाह फैलाई थी और बाद में मोबाइल बंद कर दिया। पुलिस अब उसकी पहचान और लोकेशन का पता लगा रही है। अलीगढ़ स्टेशन पर एक घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना, बाद में ट्रेन आनंद विहार के लिए रवाना कर दी गई।

Also Read : सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेले में रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन, श्रद्धालुओं के लिए सुविधा
Also Read : सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेले में रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन, श्रद्धालुओं के लिए सुविधा
Also Read : खूंटी में भी बगैर लाइसेंस चल रहा ब्लड बैंक, सिविल सर्जन बोले-…
Also Read : बिहार चुनाव 2025 : रांची से बिहार जाने में मुश्किल, ट्रेनों और बसों में भारी भीड़

