Patna : बिहार के डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में जेडीयू प्रत्याशी और मंत्री महेश्वर हजारी के समर्थन में आयोजित जनसभा में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोला। सभा के दौरान उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “लालू यादव अपने शासनकाल में कहा करते थे कि बिहार में सड़के हेमा मालिनी के गाल जैसी बनाएंगे, लेकिन हकीकत में ओमपुरी के गाल जैसी गड्ढेदार सड़के बना दीं।”
‘बिहार को जंगलराज से बचाना है’
सम्राट चौधरी ने लोगों से अपील की कि वे बिहार को फिर से जंगलराज में जाने से बचाएं और एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनाएं। उन्होंने कहा कि “भारत को कभी सोने की चिड़िया कहा जाता था। पहले इसे मुगलों ने लूटा, फिर अंग्रेजों ने और बाद में कांग्रेस ने। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास की राह पर है।”
‘तेजस्वी के माता-पिता ने सिर्फ 94 हजार लोगों को नौकरी दी’
राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि “तेजस्वी के माता-पिता ने 15 साल बिहार पर शासन किया, लेकिन उस दौरान सिर्फ 94 हजार लोगों को सरकारी नौकरी दी गई। वहीं नीतीश कुमार ने 20 सालों में एक करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार दिया है। राजद के शासन में जनता को सिर्फ लूट का ही अनुभव हुआ।”

‘नीतीश कुमार बेदाग नेता हैं’ – मनीष वर्मा
जनसभा में जदयू की राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व आईएएस अधिकारी मनीष वर्मा ने कहा कि “20 साल के नीतीश शासन में आज तक उन पर कोई दाग नहीं लगा है। वे एक बेदाग और ईमानदार नेता हैं।” उन्होंने कहा कि “जंगलराज के लोग एक बार फिर सत्ता में आना चाहते हैं ताकि फिर से वही अराजकता का दौर लौट आए, लेकिन जनता ऐसा नहीं होने देगी।” सभा को जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण कुमार ने भी संबोधित किया और एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में मतदान की अपील की।
Also Read :अनंत सिंह के गिरफ्तार होते ही सुर्खियों में आ गये जुड़वा बेटे… जानें क्यों

