Khunti : रनिया के थानेदार विकास कुमार जायसवाल पर नशे में धुत युवकों ने हमला कर दिया। घटना लोआगढ़ा बाजार में आयोजित डाइर मेला के दौरान हुई। हमले में थानेदार के सिर पर चोट आई है और उन्हें कई टांके लगे हैं। फिलहाल उनका इलाज रनिया अस्पताल में चल रहा है। लोआगढ़ा बाजार में पारंपरिक डाइर मेला का आयोजन किया गया था, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे थे। मेले में कई जगहों पर देसी शराब की दुकानें भी सजी हुई थीं। इसी बीच कुछ युवक नशे की हालत में आपस में झगड़ा करने लगे। स्थिति बिगड़ती देख थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और विवाद को शांत कराने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान नशे में धुत युवकों ने अचानक थाना प्रभारी पर हमला कर दिया। इस हमले में उनके सिर पर गंभीर चोट आई। पुलिस बल ने किसी तरह उन्हें भीड़ से बाहर निकाला और तुरंत रनिया अस्पताल में भर्ती कराया।
मौके पर पहुंचे अधिकारी, जांच शुरू
घटना की जानकारी मिलते ही तोरपा सर्किल इंस्पेक्टर अशोक सिंह, एएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा और सीओ सह बीडीओ प्रशांत डांग मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। सीओ प्रशांत डांग ने बताया कि थाना प्रभारी जब झगड़ा शांत कराने पहुंचे तो नशे में धुत कुछ युवकों ने अचानक उन पर हमला कर दिया, जिससे उन्हें चोट लगी है। उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बिना अनुमति आयोजित था मेला
अधिकारियों ने बताया कि लोआगढ़ा बाजार में आयोजित डाइर मेला के लिए प्रशासनिक अनुमति नहीं ली गई थी। सीओ प्रशांत डांग ने कहा कि शनिवार देर शाम आयोजकों ने आवेदन जरूर दिया था, लेकिन उसकी औपचारिक स्वीकृति नहीं मिली थी। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी। तोरपा सर्किल इंस्पेक्टर अशोक सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी पर हमला करने वाले युवकों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Also Read : रांची से लेकर दुबई तक जेल में बैठे सुजीत सिन्हा ने ‘जंगी ऐप’ से फैलाया अपराध का जाल

