Patna : बिहार के प्रसिद्ध सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेले के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने सोनपुर और छपरा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। ट्रेन नंबर 05203 सोनपुर-छपरा मेला स्पेशल 5 और 6 नवंबर को सोनपुर से रात 12:15 बजे रवाना होगी। यह परमानंदपुर, नयागांव, सीतलपुर, दिघवारा, अम्बिका भवानी हाल्ट, अवतारनगर, पंचपटिया देवरिया हाल्ट, बड़ा गोपाल, डुमरी जुआरा, गोल्डनगंज, छपरा ग्रामीण और छपरा कचहरी स्टेशनों पर रुकते हुए सुबह 2:30 बजे छपरा पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन नंबर 05204 छपरा-सोनपुर मेला स्पेशल उसी दिन सुबह 3:45 बजे छपरा से चलेगी और समान स्टेशनों पर रुकते हुए सुबह 6:38 बजे सोनपुर पहुंचेगी। यह 8 कोच वाली MEMU ट्रेन दो फेरों में चलेगी और मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को आसान और सुरक्षित यात्रा प्रदान करेगी।
सोनपुर मेला गंगा-गंडक संगम पर आयोजित होता है और यह देश का सबसे बड़ा पशु मेला माना जाता है। लाखों लोग यहां स्नान, पूजा और व्यापार के लिए आते हैं। रेलवे ने स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा, हेल्प डेस्क और भीड़ प्रबंधन की भी व्यवस्था की है। श्रद्धालु अपनी टिकट स्टेशन काउंटर या IRCTC ऐप से समय रहते खरीदें ताकि यात्रा सुगम रहे।

Also Read : खूंटी में भी बगैर लाइसेंस चल रहा ब्लड बैंक, सिविल सर्जन बोले-…

