Gumla : गुमला पुलिस ने ब्राउन शुगर तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान बादल साहु (33), विकास कुमार बैठा (24) और सुनील प्रजापति (22) के रूप में हुई। पुलिस ने उनके पास से 258 ग्राम ब्राउन शुगर, 14,150 रुपये नकद और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम करीब 6.45 बजे पुलिस कप्तान हारिस बिन जमां को गुप्त सूचना मिली थी कि बादल साहु नामक व्यक्ति गढ़वा से ब्राउन सुगर खरीदकर गुमला ला रहा है और इलाके में बेचने की योजना बना रहा है। सूचना मिलते ही एसपी ने एसडीपीओ गुमला के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया। टीम में थाना प्रभारी महेंद्र कुमार करमाली, पु.अ.नि. अमर शुक्ला, स.अ.नि. सुनील कुमार और सशस्त्र बल के जवानों को शामिल किया गया।
छापामारी दल जब चेटर मैदान गुमला पहुंचा तो वहां तीन व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही तीनों भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर तीनों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान बादल साहु के पास से 250 ग्राम ब्राउन शुगर, 14,150 रुपये, दो मोबाइल फोन, एक पीला बैग, ब्लू रंग का पैजामा और भूरा शॉल बरामद हुआ। वहीं, विकास कुमार बैठा के पास से 8 ग्राम ब्राउन शुगर और एक मोबाइल मिला। पूछताछ में तीनों ने बताया कि वे गढ़वा के तिलदाग मोड़ निवासी अंकित कुमार से ब्राउन शुगर खरीदकर गुमला के विभिन्न इलाकों में बेचने जा रहे थे। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर सभी सामान जब्त कर लिया है। बताया गया कि बादल साहु और विकास कुमार बैठा के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Also Read : कल्लू यादव ह’त्याकां’ड में दो दोषियों को उम्रकैद, तीसरा बरी

