Patna : दिल्ली मेट्रो में हुए बम ब्लास्ट के बाद पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा की सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। पटना सिटी के एसडीपीओ डॉ. गौरव कुमार ने गुरुद्वारा पहुंचकर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने गुरुद्वारा परिसर, पार्किंग एरिया और गेस्ट हाउस की जांच की तथा बाहर से आए श्रद्धालुओं की जानकारी ली। उन्होंने प्रवेश और निकास द्वारों पर तैनात बीएसएफ जवानों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
प्रशासन ने बताया कि गुरुद्वारा परिसर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे अलर्ट मोड पर रखे गए हैं। साथ ही, मुख्य द्वार और निकास द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

भारत के प्रमुख गुरुद्वारों में से एक तख्त श्री हरमंदिर साहिब में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु आते हैं। सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन और प्रबंधन कमेटी लगातार बैठकें कर स्थिति की समीक्षा कर रही है तथा लंगर हॉल, पार्किंग जोन और गेस्ट हाउस पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
Also Read : अभिनेता गोविंदा की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

