New Delhi : संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है। लोकसभा में इस समय एसआईआर (संचार ऐप) को लेकर विपक्ष का हंगामा जारी है। विपक्षी सांसद लगातार नारेबाजी कर रहे हैं और मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहे हैं।
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोबाइल हैंडसेट पर संचार साथी ऐप को प्री-इंस्टॉल करने के संचार विभाग के निर्देशों पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह ऐप जासूसी का मामला है। उन्होंने कहा कि नागरिकों को अपनी प्राइवेसी का अधिकार है और हर किसी को परिवार या दोस्तों को मैसेज भेजने की निजी आजादी होनी चाहिए।
प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि सरकार देश को हर तरह से तानाशाही में बदल रही है और संसद इसलिए काम नहीं कर रही क्योंकि सरकार किसी भी विषय पर चर्चा नहीं होने दे रही है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में स्वस्थ चर्चा जरूरी है और विपक्ष पर आरोप लगाना आसान है, लेकिन वे किसी भी मुद्दे पर चर्चा नहीं होने दे रहे हैं। विपक्षी सांसदों के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
#WATCH | Delhi | Opposition leaders hold protest against SIR in Parliament premises, on the second day of the winter session pic.twitter.com/E4XASDuiMz
— ANI (@ANI) December 2, 2025
Also Read : 60% महंगा हो सकता है बिजली, JBVNL ने टैरिफ पिटीशन में दिया बड़ा प्रस्ताव
Also Read : संचार साथी ऐप पर संसद में बहस, प्रियंका गांधी ने नागरिक अधिकारों की रखी बात


