Patna : पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) से एक बड़ी राहत भरी खबर आई है। अब नाक, कान और गले की बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को आधुनिक इलाज की सुविधा यहीं मिलेगी। मंगलवार को पीएमसीएच के नवनिर्मित विश्वस्तरीय भवन में 30 बेड वाले ईएनटी (ENT) विभाग के नए इंडोर वार्ड का शुभारंभ किया गया।
इस वार्ड का उद्घाटन अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आई.एस. ठाकुर और चर्म रोग विभाग की प्रमुख डॉ. अनुपमा सिंह ने किया। उद्घाटन के बाद पहले ही दिन सात से अधिक मरीजों को भर्ती किया गया।
डॉ. ठाकुर ने बताया कि पहले ईएनटी वार्ड पुराने भवन में था, जिसे अब नए भवन में स्थानांतरित किया गया है ताकि मरीजों को साफ-सुथरा और आरामदायक माहौल मिल सके।

नए वार्ड में अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर, एयर कंडीशनिंग, डिजिटल रिकॉर्ड सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक बेड मॉनिटर और वेंटिलेशन जैसी सुविधाएं दी गई हैं। यहां गले की गांठ, टेढ़ी नाक (DNS), कान के पर्दे में छेद जैसी बीमारियों का इलाज आधुनिक तकनीक से किया जाएगा।
पीएमसीएच में हाल ही में मेडिसिन और स्किन विभाग के नए वार्ड भी शुरू किए गए हैं। साथ ही अस्पताल में 200 गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा और डॉक्टरों व छात्रों के लिए नया लेक्चर हॉल भी तैयार किया गया है।
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि इन नई सुविधाओं से मरीजों को बेहतर इलाज और आराम मिलेगा। बिहार सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में पीएमसीएच को पूरी तरह विश्वस्तरीय अस्पताल के रूप में विकसित किया जाए।

