Patna : जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ता दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद राजद नेता मीसा भारती ने एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई बिहार सरकार ने नहीं, बल्कि बिहार की जनता के दबाव में की गई है।
पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान मीसा भारती ने कहा कि मोकामा की घटना सभी ने देखी। शनिवार को 60 गाड़ियों के काफिले के साथ जदयू उम्मीदवार का शक्ति प्रदर्शन हुआ था। इसके बाद रात में की गई गिरफ्तारी यह दिखाती है कि सरकार जनता के डर से कार्रवाई करने को मजबूर हुई।
मीसा भारती ने कहा, “अगर अनंत सिंह को गिरफ्तार करना ही था तो दिन के समय किया जाता, ताकि जनता देख पाती कि एक अपराधी को कानून ने कैसे पकड़ा। लेकिन सरकार ने रात के अंधेरे में कार्रवाई कर उसे बचाने की कोशिश की।” उन्होंने यह भी कहा कि जब आम आदमी गिरफ्तार होता है, तो उसे हथकड़ी लगाई जाती है और घसीटा जाता है, लेकिन बाहुबली अनंत सिंह को विशेष待遇 दिया गया। राजद सांसद ने यह भी कहा कि हर चुनाव के समय अनंत सिंह को जेल से निकालकर प्रचार कराया जाता है, जो लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।

मीसा भारती ने तेजस्वी यादव के उस बयान का समर्थन किया जिसमें उन्होंने कहा था कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद दो महीने के भीतर सभी अपराधियों को जेल भेजा जाएगा। मीसा ने कहा, “मैं तेजस्वी यादव की बात से पूरी तरह सहमत हूं। बिहार की जनता उनके काम करने के तरीके को जानती है और अगली सरकार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही बनेगी।”
Also Read : मधुकम तालाब में नहाने गया युवक डूबा

