Patna : बिहार विधानसभा चुनाव में 25 वर्षीय युवा गायिका मैथिली ठाकुर ने सभी राजनीतिक जानकारों को चौंका दिया है। अलीनगर सीट पर वे जीत गई हैं। ताजा रुझानों के मुताबिक 24वें राउंड तक मैथिली ठाकुर 84,268 वोट के साथ आगे चल रही थीं, जबकि उनके सबसे नज़दीकी प्रतिद्वंद्वी, राजद के वरिष्ठ नेता विनोद मिश्रा को 72,232 वोट मिले थे।
मैथिली ठाकुर ने न सिर्फ अलीनगर में मज़बूत पकड़ बनाई है, बल्कि उन्होंने राजद के गढ़ में भी बीजेपी के लिए सेंध लगाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा है कि वे साबित करना चाहती हैं कि एक 25 साल की महिला विधायक भी तेज रफ्तार से विकास कार्य कर सकती है।
उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान यह स्पष्ट किया था कि अलीनगर का नाम बदलकर ‘सीतानगर’ करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल होगा। इसके अलावा वे इलाके में विकास और जनसुविधाओं को बढ़ाने का वादा भी करती रही हैं।

गौरतलब है कि बिहार में विधायकों की औसत उम्र करीब 51 वर्ष है, ऐसे में मैथिली ठाकुर की बढ़त युवाओं के बदलते राजनीतिक रुझान को भी दर्शाती है।

