Dhanbad : धनबाद में झरिया के अग्निप्रभावित क्षेत्रों में एक बार फिर जमीन धंसने की घटना सामने आई है। शनिवार को फुलरीबांग इलाके में एक पुरानी 407 वाहन अचानक धरती में समा गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। यह घटना एक दुकान के पीछे घटी, जहां वाहन खड़ा था।
इस हादसे से लोगों में भारी डर और गुस्सा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि वे रोज़ाना जान के खतरे के बीच जीने को मजबूर हैं। भूगर्भीय आग, गैस रिसाव और भू-धंसान की घटनाएं आम हो गई हैं, लेकिन प्रशासन और जिम्मेदार एजेंसियां अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई हैं।
गौरतलब है कि इसी स्थान पर वर्ष 2017 में भी भू-धंसान से एक बाप-बेटे की जान चली गई थी। इसके बावजूद बीसीसीएल (B.C.C.L) और जिला प्रशासन ने अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने में जुट गई। स्थानीय लोगों ने सुरक्षित पुनर्वास की मांग की है। उनका आरोप है कि सरकार और बीसीसीएल तब तक हरकत में नहीं आते जब तक कोई बड़ा हादसा न हो जाए।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने झरिया के प्रभावित इलाकों का दौरा किया था, लेकिन उसके कुछ ही घंटों बाद यह बड़ी घटना सामने आ गई। हालांकि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन यह बार-बार हो रही घटनाओं की गंभीर चेतावनी जरूर है।
Also Read : झारखंड में मंईयां सम्मान योजना से 17 हजार महिलाएं होंगी बाहर…जानें क्यों
Also Read : भूधंसान से गिरिडीह का मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त, सीसीएल ने शुरू किया मरम्मत कार्य
Also Read : रांची में बनेगा एशिया का सबसे बड़ा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल RIMS-2, जल्द रखी जाएगी आधारशिला
Also Read : आज खड़गे के आवास पर INDIA गठबंधन की अहम बैठक, तेजस्वी भी लेंगे हिस्सा
Also Read : बिहार में मतदाता सूची अपडेट का कार्य अंतिम चरण में, 1 अगस्त को जारी होगी ड्राफ्ट लिस्ट