Johar Live Desk : भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें रांची से रायपुर पहुंच गई हैं। यहां 3 दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। रांची में पहले वनडे में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 17 रनों से हराकर 1-0 की बढ़त हासिल की थी। अब टीम इंडिया जहां दूसरा मैच जीतकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाना चाहेगी, वहीं दक्षिण अफ्रीका इस मैच को जीतकर सीरीज बराबर करने की कोशिश में रहेगा।
रायपुर पहुंचने पर टीम इंडिया का होटल में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। खास बात यह रही कि बच्चों ने फूलों के साथ विराट कोहली का विशेष स्वागत किया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
पहले वनडे में विराट कोहली ने शानदार शतक लगाकर सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने 120 गेंदों पर 135 रन बनाए और सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए वनडे में सबसे ज्यादा 52 सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। कप्तान रोहित शर्मा ने भी 51 गेंदों पर 57 रन की तेज पारी खेली और वनडे में सबसे ज्यादा छक्कों के मामले में शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ते हुए 352 छक्कों के साथ नया रिकॉर्ड बनाया।
पहले मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 349/8 रन बनाए थे, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 323 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की 17 रनों की जीत के साथ सीरीज में फिलहाल 1-0 की बढ़त बनी हुई है।
Kids welcoming Virat Kohli in Raipur. 🥹❤️
– One of the most beautiful videos! 😍pic.twitter.com/HOeJ5cWQW2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 2, 2025
Also Read : गिरिडीह के साईं परमेश्वर हॉस्पिटल पर बड़ा फर्जीवाड़ा, आजसू छात्र संघ ने सौंपा ज्ञापन


