Ranchi : झारखंड के करीब 65 लाख छात्रों को पिछले तीन साल से स्कॉलरशिप नहीं मिलने का मामला अब राज्यपाल के ध्यान में आया है। झारखंड लोक कल्याण मोर्चा (जेएलकेएम) के नेता देवेंद्रनाथ महतो ने इस गंभीर समस्या को लेकर राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा।
महतो ने बताया कि स्कॉलरशिप की मदद से अब तक राज्य के लाखों छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं और कई छात्र आज IAS, IPS, डॉक्टर, इंजीनियर, BDO और CO जैसे पदों पर कार्यरत हैं। वर्तमान में यूजी, पीजी, बीएड, मेडिकल, इंजीनियरिंग, नर्सिंग, फार्मेसी, डिप्लोमा और एग्रीकल्चर कोर्स में पढ़ रहे छात्रों को पिछले तीन वर्षों से छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं हुआ है।
देवेंद्रनाथ महतो ने कहा कि इससे गरीब, एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और कई छात्र आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। उन्होंने राज्यपाल से मांग की है कि लंबित स्कॉलरशिप का भुगतान तुरंत कराया जाए, ताकि छात्रों का भविष्य सुरक्षित रहे।

Also Read : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : एनडीए संभावित जीत के लिए जश्न की तैयारी में जुटा
Also Read : गढ़वा से ब्राउन शुगर लाकर बेचते थे गुमला में, पुलिस ने तीन तस्कर को दबोचा
Also Read : कल्लू यादव ह’त्याकां’ड में दो दोषियों को उम्रकैद, तीसरा बरी

