Patna : बिहार के मोकामा में 30 अक्टूबर को हुई दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में पटना पुलिस ने सत्ताधारी जदयू के उम्मीदवार अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उनके साथ मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम भी पकड़े गए हैं। तीनों को जल्द मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा। घटना तारतर गांव के पास हुई थी। दो राजनीतिक गुटों के समर्थकों में झड़प हुई, पत्थरबाजी चली और 75 वर्षीय दुलारचंद यादव को पैर में गोली लगी। मृतक का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है।
मोकामा ह’त्या मामले में जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह गिरफ्तार#BiharElections2025 #MokamaMurderCase #AnantSingh #JDU #ElectionNews #joharlive #BiharPolitics #CandidateArrest #IndianPolitics #ElectionUpdates pic.twitter.com/ENmGjTbAnD
— Johar Live (@joharliveonweb) November 2, 2025
पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि झड़प अनंत सिंह की मौजूदगी में हुई। सबूतों, गवाहों और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर उन्हें मुख्य आरोपी बनाया गया। यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना गया है। सीआईडी ने भी जांच शुरू कर दी है और अन्य आरोपियों की तलाश में छापे चल रहे हैं। जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी ने कहा कि गिरफ्तारी तो हुई, लेकिन देर से। हत्या के तीन दिन बाद अनंत सिंह 50 गाड़ियों के काफिले में घूमकर चुनाव प्रचार कर रहे थे। अगर पहले कार्रवाई होती तो बेहतर होता। अब पुलिस की जांच पर सबकी नजर है। मृतक के परिवार को राहत मिली है।
जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। सभी लाइसेंसी हथियार जमा कराए जा रहे हैं। हर विधानसभा क्षेत्र में 50 से ज्यादा चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं। सीएपीएफ के जवान तैनात हैं और अवैध हथियारों की जब्ती जारी है। निष्पक्ष चुनाव के लिए आचार संहिता का पूरा पालन हो रहा है। इलाके में तनाव बना हुआ है और पुलिस जांच जारी है।

Also Raed : रांची पुलिस ने तीन ब्राउन शुगर तस्करों को दबोचा, सासाराम से माल लाकर बेचते थे राजधानी में

