Bokaro : बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र में झारखंड एटीएस और बिहार मद्य निषेध इकाई की संयुक्त कार्रवाई में अंतरराज्यीय अवैध शराब गिरोह का भंडाफोड़ हुआ। एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि नन्दुआ स्थान स्थित गोपाल सिंह के घर में छापेमारी कर 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में सौरभ कुमार सिंह, शिवजी गुप्ता, गणेश गोराई, रितेश कुमार सिंह, उत्तम गोराई, संजीव कुमार, रोहित कुमार, बजरंग स्वर्णकार, विकास कुमार, सन्नी कुमार और चंदन कुमार सिंह शामिल हैं।
छापेमारी में 1563 लीटर अवैध शराब, लगभग 360 लीटर स्प्रिट, शराब बनाने की मशीनें, बोतल, ढक्कन, स्टिकर, 10 चारपहिया वाहन, तीन मोटरसाइकिल और 9 मोबाइल फोन जब्त किए गए। पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 17 लाख रुपये आंकी गई है।

एसडीपीओ ने बताया कि गिरोह का सरगना गोपाल सिंह है, जो झारखंड और बिहार में अवैध शराब की सप्लाई करता था। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पहले भी उत्पाद अधिनियम और अन्य मामलों में मामला दर्ज है।
छापेमारी में चास थाना, राजकपुर, झारखंड एटीएस और बिहार मद्य निषेध इकाई की टीम शामिल थी।
Also Read : सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे चंद्रपुरा, दिवंगत नेमनारायण महतो को दी श्रद्धांजलि
Also Read : मोकामा ह’त्याकां’ड : 14 दिन की न्यायिक हिरासत में अनंत सिंह

