Mumbai/Hyderabad : कुवैत से हैदराबाद आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट मंगलवार को बम की धमकी मिलने के बाद मुंबई डायवर्ट कर दी गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, धमकी हैदराबाद एयरपोर्ट को ईमेल के जरिए भेजी गई थी, जिसमें कहा गया था कि विमान पर एक मानव बम सवार है।
विमान को सुरक्षित रूप से मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया और यात्रियों को उतारकर विमान की जांच की गई। फ्लाइट को हवाई अड्डे के आइसोलेशन एरिया में ले जाया गया और सुरक्षा टीमों को तैनात किया गया। फिलहाल, विमान से बम बरामद होने की कोई सूचना नहीं मिली है।
दिल्ली में हाल ही में हुए धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। इसके बावजूद पिछले दो हफ्तों में कई बम धमकियां मिली हैं। हाल ही में कनाडा के टोरंटो से दिल्ली आ रही फ्लाइट में बम की अफवाह फैलाई गई थी। इसके अलावा, मुंबई से वाराणसी जा रही फ्लाइट और दिल्ली, गोवा व चेन्नई एयरपोर्ट को भी धमकी दी जा चुकी है। सुरक्षा एजेंसियां इन घटनाओं की गहनता से जांच कर रही हैं और एयरपोर्ट पर सतर्कता बढ़ा दी गई है।
Also Read : दानापुर मंडल में छह स्टेशनों पर एसटीबीए की भर्ती, 8 दिसंबर तक करें आवेदन
Also Read : BREAKING : झारखंड में पहली बार ED की फेमा के तहत रेड, CA नरेश केजरीवाल समेत 15 ठिकानों पर चल रही कार्रवाई


