Johar Live Desk : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज सुबह 9:30 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले टॉस सुबह 9 बजे होगा। भारतीय टीम में विकेटकीपर ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल पहली बार एक साथ प्लेइंग-11 में शामिल हो सकते हैं।
बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका अजेय
टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने अब तक एक भी टेस्ट नहीं हारा है। टीम ने 10 में से 9 टेस्ट जीते हैं और एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। इस साल जून में कंगारू टीम को हराकर अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब भी जीता था। दिल्ली में हुए धमाके के बाद कोलकाता पुलिस ने स्टेडियम और आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी है।
हेड-टु-हेड रिकॉर्ड: साउथ अफ्रीका आगे, लेकिन भारत में वर्चस्व टीम इंडिया का
भारत और साउथ अफ्रीका अब तक 44 टेस्ट खेल चुके हैं। इसमें साउथ अफ्रीका ने 18 और भारत ने 16 मैच जीते हैं, जबकि 10 मुकाबले ड्रॉ रहे। हालांकि, अफ्रीकी टीम पिछले 15 साल से भारत में टेस्ट जीत नहीं पाई है। भारत में उनकी आखिरी जीत 2010 में आई थी। इसके बाद खेले गए 8 टेस्ट में भारत ने 7 जीते और एक ड्रॉ रहा।
भारत ने होम ग्राउंड पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19 टेस्ट खेले हैं, जिनमें 11 जीते, 5 हारे और 3 ड्रॉ रहे। पिछली टेस्ट सीरीज (2023-24) दक्षिण अफ्रीका में खेली गई थी, जो 1-1 से बराबर रही।

संभावित प्लेइंग-11
भारत:
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
साउथ अफ्रीका:
ऐडन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, काइल वेरिने (विकेटकीपर), सेनुरन मुथुसामी, साइमन हार्मर, केशव महाराज, मार्को यानसन, कगिसो रबाडा
Also Read : झारखंड में बढ़ी ठंड, कई जिलों में 8–9 डिग्री पहुंचा तापमान

