Johar Live Desk : ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला आज यानी रविवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें अपने पहले विश्व खिताब के लिए मैदान पर उतरेंगी। लीग स्टेज में जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं, तब साउथ अफ्रीका ने भारत को मात दी थी। ऐसे में फाइनल में टीम इंडिया के पास बदला लेने का मौका होगा।
भारत का अब तक का प्रदर्शन
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत का प्रदर्शन टूर्नामेंट में उतार-चढ़ाव भरा रहा। टीम ने शुरुआत के दो मैच जीते, लेकिन फिर लगातार तीन मुकाबलों में हार झेली। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत और फिर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर भारत ने शानदार वापसी की और फाइनल में जगह बनाई।
साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन
साउथ अफ्रीका ने अब तक वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने 7 में से 5 मैच जीते और सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 125 रन से हराकर पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल में कदम रखा। कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट बेहतरीन फॉर्म में हैं और टीम के ऑलराउंडर उसका सबसे बड़ा बल हैं। फाइनल में उनके प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम है।

अगर बारिश ने डाला खलल तो?
नवी मुंबई में मौसम गर्म और उमस भरा रहने की उम्मीद है, साथ ही करीब 25% बारिश की संभावना जताई गई है। अगर बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो पाता है, तो ICC ने फाइनल के लिए रिजर्व डे (3 नवंबर) तय किया है। कोशिश यही होगी कि मुकाबला आज ही पूरा हो जाए, भले ही इसके लिए ओवर घटाने पड़ें।
पिच रिपोर्ट
डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। यहां बाउंड्री छोटी है और रन बनाना आसान रहता है। पिछले कुछ मैचों में यहां 330 से ज्यादा रन बने हैं। टॉस जीतने वाली टीम ओस को ध्यान में रखकर पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है।
संभावित प्लेइंग 11
- भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, स्नेह राणा/राधा यादव, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह, श्री चरनी।
- साउथ अफ्रीका : लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), टैजमिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लूस, एनेरी डर्कसेन, क्लो ट्रायोन, मैरिजेन कैप, नादिन डी क्लर्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा।
Also Read : मोकामा ह’त्या मामले में जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह गिरफ्तार

