Jamshedpur : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की मतगणना लगातार जारी है। 12वें राउंड की गिनती पूरी हो गई है और रुझानों में अभी भी झामुमो (JMM) प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन मज़बूत बढ़त बनाए हुए हैं। ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, सोमेश चंद्र सोरेन को अब तक 64,637 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन को 41,252 वोट प्राप्त हुए हैं। यानी सोमेश चंद्र सोरेन 21,000 से अधिक वोटों की बड़ी बढ़त के साथ आगे चल रहे हैं।
बीजेपी के बाबूलाल सोरेन दूसरे स्थान पर हैं और रुझानों में लगातार पिछड़ते दिखाई दे रहे हैं। घाटशिला सीट पर कुल 20 राउंड की गिनती होनी है, इसलिए अभी अंतिम नतीजों के लिए कुछ समय और इंतजार करना होगा। हालांकि मौजूदा अंतर देखकर झामुमो कैंप में उत्साह बढ़ गया है।
इस उपचुनाव में कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं और सुरक्षा के सख्त इंतज़ामों के बीच मतगणना की प्रक्रिया जारी है। जैसे-जैसे राउंड आगे बढ़ रहे हैं, मुकाबला झामुमो के पक्ष में साफ होता दिख रहा है।

Also Read : बिहार चुनाव 2025 : तारापुर सीट पर डिप्टी CM सम्राट चौधरी की मजबूत पकड़, औपचारिक एलान बाकी
Also Read : घाटशिला उपचुनाव: 13वें राउंड में भी जेएमएम के सोमेश सोरेन आगे
Also Read : बिहार चुनाव: बनियापुर से BJP के केदारनाथ सिंह विजयी, दरभंगा शहर में संजय सरावगी ने 23 हजार वोटों से जीता

