Jamshedpur : घाटशिला उपचुनाव के नतीजे कुछ ही घंटों में सामने आने वाले हैं। आज कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती हो रही है। मतगणना स्थल पर थ्री-लेयर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। कुल 20 राउंड की गिनती के लिए 15 टेबल लगाई गई हैं और 45 CCTV कैमरों से पूरी प्रक्रिया पर नजर रखी जा रही है।
कुल 13 प्रत्याशी ईवीएम में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मतगणना स्थल पर बगैर पास के किसी की एंट्री नहीं है। सभी प्रत्याशी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। तीन राउंड की गिनती के बाद JMM के सोमेश चंद्र सोरेन आगे हैं। उन्हें अब तक 16,110 वोट मिले हैं। BJP के बाबूलाल सोरेन दूसरे स्थान पर हैं, जबकि तीसरे स्थान पर जेएलकेएम के रामदास मुर्मू हैं। मतगणना की प्रक्रिया अभी जारी है और आने वाले राउंड में परिणाम और स्पष्ट होंगे। मतगणना की प्रक्रिया अभी जारी है और आने वाले राउंड में परिणाम और स्पष्ट होंगे।
Also Read : गिरिडीह में बुजुर्ग महिला का कटा सिर घर से दूर मिला, धड़ अंदर

Also Read : सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश आर. महादेवन ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना
Also Read : Delhi Blast : सुरक्षाबलों ने पुलवामा में आतंकी डॉ. उमर नबी का घर उड़ाया
Also Read : बिहार चुनाव 2025: सुबह 9 बजे तक एनडीए 111 सीटों पर आगे, डिप्टी सीएम ने की पूजा-अर्चना

