Jamshedpur : झारखंड के घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में 2025 का उपचुनाव अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। मतगणना आज सुबह 8 बजे से सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई है। कुल 20 राउंड की गिनती की जानी है, जिसके लिए 15 टेबल लगाए गए हैं। काउंटिंग सेंटरों के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है और अंदर केवल अधिकृत लोगों को ही प्रवेश दिया गया है।
कौन-कौन हैं मैदान में? — उम्मीदवारों की पूरी सूची
इस उपचुनाव में कुल 13 उम्मीदवार अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं :
बाबूलाल सोरेन — भाजपा (NDA)

सोमेश चंद्र सोरेन — झामुमो (INDIA)
रामदास मुर्मू — जेएलकेएम
पार्वती हांसदा — पीपाआईडी
पंचानन सोरेन — भाआपा
परमेश्वर टुडू — निर्दलीय
श्रीलाल किस्कू — निर्दलीय
मानस राम हांसदा — निर्दलीय
नारायण सिंह — निर्दलीय
विकास हेम्ब्रम — निर्दलीय
बसंत कुमार टोपनो — निर्दलीय
मनोज कुमार सिंह — निर्दलीय
रामकृष्ण कांती महली — निर्दलीय
मतगणना केंद्रों पर हलचल तेज
सुबह से ही माहौल गर्म है। दोनों बड़े गठबंधन के कार्यकर्ताओं में उत्सुकता और तनाव साफ दिख रहा है। जैसे-जैसे राउंड आगे बढ़ेंगे, मुकाबला और तीखा होने की उम्मीद है।
आगे क्या?
रुझान आने शुरू होते ही राजनीतिक खेमों में गतिविधि और तेज़ होने वाली है। उम्मीद है कि दोपहर बाद तक तस्वीर काफी हद तक साफ हो जाएगी, जबकि अंतिम परिणाम शाम तक मिल सकते हैं।
Also Raed : बिहार चुनाव 2025 : मतगणना शुरू, शुरुआती रुझानों में कई बड़े नेताओं को बढ़त

