Jamshedpur : जमशेदपुर में बीती देर रात एक क्वार्टर में आग लग गई। राहत की बात यह है कि आग स्थानीय निवासी हसप्रीत सिंह के घर तक ही सीमित रही, लेकिन स्टोर रूम पूरी तरह जलकर खाक हो गया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, 2 से 2.5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। घटना गोलमुरी स्थित सुखिया रोड के क्वार्टर नंबर 83 से सामने आई है।
फायर ब्रिगेड की कार्रवाई
मिली जानकारी के अनुसार आग रात लगभग 10 बजे लगी। पड़ोसियों ने क्वार्टर से उठता धुआं और आग की लपटें देखीं और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। साथ ही उन्होंने बाल्टी और पाइप की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे में आग पूरी तरह काबू में आ गई। दमकलकर्मियों के अनुसार, आग सबसे पहले स्टोर रूम में लगी थी, जहां पुराने कपड़े, लकड़ी और अन्य ज्वलनशील सामान रखे हुए थे। इसके अलावा टीवी, फ्रिज, किचन के कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम और अन्य घरेलू सामान भी आग की चपेट में आए।
हसप्रीत सिंह ने कहा…
घटना के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था। हसप्रीत सिंह की मां और बहन अस्पताल में इलाज के लिए गई हुई थीं। आग की सूचना मिलने पर हसप्रीत और उनके परिजन अस्पताल से लौटे और स्थिति देखकर बदहवास नजर आए। हसप्रीत सिंह ने कहा, “हम घर पर नहीं थे। जब पता चला तो दौड़कर पहुंचे। अंदर का ज्यादातर सामान जल चुका है। यह बड़ा नुकसान है।”
Also Read : संचार साथी ऐप पर संसद में बहस, प्रियंका गांधी ने नागरिक अधिकारों की रखी बात


