Ranchi : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की विधायक कल्पना सोरेन को पार्टी के केंद्रीय सदस्य डॉ. तनुज खत्री ने अपनी नई पुस्तक ‘टेलीकॉम सूनामी’ की प्रति भेंट की। यह मुलाकात रांची स्थित उनके कांके रोड आवास पर हुई।
इस अवसर पर कल्पना सोरेन ने डॉ. खत्री को पुस्तक के प्रकाशन पर हार्दिक बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक दूरसंचार क्षेत्र से जुड़े पाठकों और युवाओं के लिए प्रेरणादायक सिद्ध होगी।
डॉ. तनुज खत्री की पुस्तक ‘टेलीकॉम सूनामी’ भारत के दूरसंचार उद्योग की यात्रा, विकास, चुनौतियों और भविष्य की संभावनाओं पर केंद्रित है। इसमें बताया गया है कि कैसे तकनीकी प्रगति और डिजिटल क्रांति ने भारत के संचार तंत्र को नई दिशा दी है।

इस अवसर पर पार्टी के कुछ अन्य पदाधिकारी और स्थानीय कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
Also Read : विधायक कल्पना सोरेन को डॉ. तनुज खत्री ने भेंट की अपनी नई पुस्तक ‘टेलीकॉम सूनामी’
Also Read : घाटशिला उपचुनाव : 15 टेबल पर 20 राउंड में होगी वोटों की गिनती
Also Read : नालंदा के पीएमश्री स्कूलों में एमडीएम की तैयारी तेज, बैंक खाता बनी बाधा
Also Read : लातेहार में JJMP के सब-जोनल कमांडर और एरिया कमांडर ने किया आत्मसमर्पण
Also Read : पीएमसीएच में नया ईएनटी वार्ड शुरू, अब नाक-कान-गले के मरीजों को मिलेगी आधुनिक सुविधा

