Deoghar : देवघर नगर थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई लूट की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से लूटे गए तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
पुलिस को जांच के दौरान सूचना मिली थी कि इस घटना में इलाके के कुछ स्थानीय युवक शामिल हैं। सूचना के आधार पर नगर थाना की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रुपकाबाद मोड़ के पास छापेमारी की। इस दौरान तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया, जो लूट की वारदात में शामिल थे।
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस अब उनके अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि देवघर शहर में बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगातार गश्ती और निगरानी बढ़ाई जा रही है, ताकि आम लोगों में सुरक्षा की भावना बनी रहे।
Also Read : पीएमसीएच में नया ईएनटी वार्ड शुरू, अब नाक-कान-गले के मरीजों को मिलेगी आधुनिक सुविधा
Also Read : फेसबुक का लाइक बटन नहीं हट रहा, सिर्फ वेबसाइटों से जाएगा… जानिए पूरी खबर
Also Read : कुलगाम और सोपोर में 225 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी, सैकड़ों हिरासत में

